हर किरदार को जीवन्त कर देने में माहिर यंग्री यंगमैन एवं ही मैन के व्यक्तित्व वाले हरफन मौला अभिनेता *विक्रान्त* अब *खून का बदला खून* का एलान करने जा रहे हैं, जी हाँ, अपनी निर्माणाधीन इस फिल्म *खून का बदला खून* के माध्यम से वे रूपहले परदे पर पूरी तरह से एक्शन किंग नज़र आने वाले हैं मगर रोमान्स भी जमकर करते हुए दिखेंगे अभिनेत्री *तनुश्री के साथ। फिल्म के निर्माता- सावियो हैं, निर्देशक - अजय कुमार झा हैं। संगीतकार - अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक - पप्पू खन्ना हैं और मारधाड़ - रियाज़ सुल्तान का है। मुख्य भूमिकाओं में - विक्रांत के अलावा तनुश्री, प्रकश जयेस, किरण यादव, हीरा यादव तथा संजय पाण्डेय हैं।
इसके अलावा *विक्रांत* त्रिशांत ग्रुप के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म *सईयाँ तूफानी* की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
udaybhagat@gmail.com
Tuesday, August 27, 2013
विक्रांत लेंगे खून का बदला खून से
हर किरदार को जीवन्त कर देने में माहिर यंग्री यंगमैन एवं ही मैन के व्यक्तित्व वाले हरफन मौला अभिनेता *विक्रान्त* अब *खून का बदला खून* का एलान करने जा रहे हैं, जी हाँ, अपनी निर्माणाधीन इस फिल्म *खून का बदला खून* के माध्यम से वे रूपहले परदे पर पूरी तरह से एक्शन किंग नज़र आने वाले हैं मगर रोमान्स भी जमकर करते हुए दिखेंगे अभिनेत्री *तनुश्री के साथ। फिल्म के निर्माता- सावियो हैं, निर्देशक - अजय कुमार झा हैं। संगीतकार - अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक - पप्पू खन्ना हैं और मारधाड़ - रियाज़ सुल्तान का है। मुख्य भूमिकाओं में - विक्रांत के अलावा तनुश्री, प्रकश जयेस, किरण यादव, हीरा यादव तथा संजय पाण्डेय हैं।
इसके अलावा *विक्रांत* त्रिशांत ग्रुप के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म *सईयाँ तूफानी* की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment