Tuesday, August 27, 2013

'विजय पथ' के बाद 'गरदा' और 'ज्वाला' को प्रस्तुत कर रही है “एस एस फिल्म फ़ैक्टरी”

“एस एस फिल्म फ़ैक्टरी” को अभी भोजपुरी इंडस्ट्री में आए हुए दो महीना भी नहीं हुआ और इस प्रेजेंटर कंपनी ने तीन-तीन फिल्मों को प्रेजेंट करने का काम शुरू कर दिया है। जहाँ एक तरफ ये कंपनी ‘विजयपथ’ को प्रस्तुत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ‘एस के फिल्म्स चेन्नई’ द्वारा निर्माणाधीन फिल्म ‘गरदा’ तथा ‘शान परफरमिंग ग्रुप’ की ‘ज्वाला’ को भी प्रस्तुत किया जा रहा है। ‘एस एस फिल्म फ़ैक्टरी’ के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ''भोजपुरी पंचायत सम्मान समारोह'' में भोजपुरी इंडस्ट्री के उत्थान में आगे आई इस कंपनी को सम्मानित किया गया। इस पर वार्तालाप करते वक़्त ‘एस एस फिल्म फ़ैक्टरी’ की संचालिका ‘शाह्जहाँ शेख’ ने कहा कि ''हमारी कंपनी का सबसे पहला उद्देश्य है भोजपुरी फिल्म का हित। हमारी कंपनी आने वाले वक़्त में भी नए कलाकार या वैसे प्रोड्यूसर जिनकी फिल्म किसी वजह से पूरी नहीं हो पा रही हो, उनकी सहायता के लिए सदैव अग्रसर रहेगी''। और उन्होने ये भी बताया कि ''हमारी कंपनी बहुत जल्द फिल्म रिलीज और डिस्ट्रीब्युशन की ओर भी कदम बढ़ाने वाली है। हमारे पूछने पर कि “एस एस फिल्म फ़ैक्टरी” फिल्म निर्माण में कब कदम रखेगी तो उन्होने बताया कि ''जब हमारी खोई हुई दर्शक और खास कर परिवार तथा महिलाए फिर से सिनेमाघरो तक वापस आ जाएगी, उसके बाद हमारी कंपनी फिल्म का निर्माण भी करना शुरू कर देगी। अभी हमारा उद्देश्य सिर्फ अच्छी फिल्मों को प्रस्तुत करना है''।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment