![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhM4GzlJKET5MGXRDbLPr-jRoH_eQLwT3vK5fBl2H31lQQoMV3O9HxgQQ-vdxcvobHWyCB9og0zf_IJO2z3Ui9ybrf88AtRABoRhHa60ehyphenhyphenbzfXrrB4sVkAdgmBNy3Zap5pJC0kTcSSwQY/s533/IMG-20130703-WA0001.jpg)
भोजपुरी फिल्मो के राइजिंग स्टार कहे जाने वाले दिलदार सांवरिया फेम यश कुमार की ऊँची छलांग लगाई है . उनकी यह छलांग ना तो उनकी किसी फिल्म का काल्पनिक दृश्य है और ना ही किसी प्रतियोगिता की है . दरअसल यश को हिंदी फिल्मो के जाने माने निर्देशक विमल कुमार ने अपनी भोजपुरी फिल्म दरिया दिल के लिए अनुबंधित किया है . मुंबई टाकिज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता है वरदान आस्था उल्लेखनीय है की यश की पहली फिल्म दिलदार सांवरिया हाल ही में बिहार में रिलीज़ हुई है और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है . जल्द ही मुंबई में रिलीज़ हो रही इस फिल्म के बाद यश की अगली फिल्म राजा जी आई लव यु है . दीपक शाह निर्मित व विनय बिहारी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण पर है . यश के अनुसार , विमल कुमार जैसे बड़े लेखक निर्देशक की फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए किसी बड़े सपने के सच होने के जैसा है . फिलहाल दरिया दिल के लेखन का काम प्रगति पर है और उसके बाद ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी . बहरहाल , यश की इस ऊँची छलांग की चर्चा फिल्म जगत में काफी तेज है . विमल कुमार निर्देशित पहली भोजपुरी फिल्म देस परदेश जल्द ही दर्शको के सामने होंगी . udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment