Friday, August 24, 2012
भोजपुरी का नया मनोरंजन चैनल अंजन टीवी
भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति की दिशा में कदम बढाते हुए एक नए चैनल ने कदम रखा है. अंजन टीवी नाम का यह चैनल आप मिडिया की इकाई है . भोजपुरी में यह दूसरा मनोरंजन चैनल है पर इसके कार्यक्रमों की रूप रेखा अन्य चैनलों से हटकर है. चैनल के हर कार्यक्रम संदेशप्रद होंगे.
अंजन टीवी के चैनल हेड मंजीत हंस के अनुसार , चैनल का उद्देश्य मात्र दर्शको का मनोरंजन करना नहीं बल्कि स्वस्थ मनोरंजन करना है . कार्यक्रमों के निर्माण में इस बात का ध्यान रखा गया है की हर वर्ग के लोग इसका लुत्फ़ उठा सके. अंजन टीवी में योग, संगीत, फिल्म, धारावाहिक, ट्रेवल, भक्ति, रियलिटी शो , कोमेडी शो, लाइफ स्टाइल और खाना खजाना से जुड़े कार्यक्रम हैं जिन्हें भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकार होस्ट कर रहे हैं. चैनल के टेग लाइन जियो हर पल के सम्बन्ध में चैनल हेड मंजीत हंस ने बताया की यह आध्यात्म से जुडा है और यह सन्देश देता है की जीवन अनमोल है इसे खुशियों , आपसी भाई चारे और चहेरे पर मुस्कान के साथ बिताना चाहिए. चैनल के लोगो में भी त्रिनेत्र की झलक मिलती है . उत्तर भारतियों को उनकी भाषा में अच्छे कार्यक्रम देना ही चैनल का एकमात्र उद्देश्य है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment