Wednesday, January 11, 2012
Pakhi Hegde is now Kannad film
अब दक्षिण की फिल्मों में बिखरेगा पाखी का जलवा
भोजपुरी फिल्मों की न. 1 अदाकारा पाखी हेगड़े की अदाएँ अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी दिखेंगी। पाखी ने दक्षिण की कन्नड व तूली भाषी में बन रही फिल्म ‘‘बंगार द कोरल’’ की शूटिंग पिछले दिनों मैंगलोर में पूरी की। इस फिल्म में पाखी के नायक कन्नड़ फिल्मों के व्यस्त अभिनेता शिवध्वज है। फिल्म का निर्देशन बाॅलीवुड के मशहूर एक्शन मास्टर राम शेट्टी कर रहे है। पाखी बताती है कि मैं दक्षिण की बंटस कम्युनिटी से आती हूँ। हमारी कम्युनिटी के ही ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, सुनिल शेट्टी, गणेश हेगड़े व रोहित शेट्टी है और हमारी मातृभाषा तूली है। जब राम सर ने मुझे अपनी यानी मेरी मातृभाषा की फिल्म में काम करने का आॅफर दिया तो मैं मना नहीं कर सकी। पाखी बताती है कि इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया कि जिस लड़की पर भी माता का आशीर्वाद होता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment