पायल सेठ का जन्मदिन धमाका
भोजपुरी फिल्म जगत में धूमधाम से जन्मदिन मनाने की परंपरा का निर्वाह बहुत कम कलाकार ही करते हैं , उन्ही में से एक हैं पायल सेठ . भोजपुरी की इस उभरती अदाकारा ने पिछले दिनों मुंबई के कंट्री क्लब में धूम धाम से अपना जन्मदिन मनाया . जन्मदिन की महफ़िल में चार चाँद लगाने के लिए अभिनेता सुदीप पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, संगीतकार राजेश रजनीश, फिल्म फाइनेंसर नागेश मिश्रा, राजदीप सिंह, निर्माता शंभू पाण्डेय, निर्देशक इकबाल बक्श , संजय पाठक, बंटी दादा समेत फिल्म जगत के कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थी.
No comments:
Post a Comment