भोजपुरी सिनेमा में एक और गायक
आज भोजपुरी सिनेमा में जिस तरह से गायकों का दौर चल रहा है उसी दौर में एक और गायक ने दस्तक दे दी है जिसने अपनी सुरीली आवाज से इंडियन आईडल तथा डी. डी. नेशनल पर चल रहे रियलिटी शोज क्लोज-अप झूमे-नाचे-गायें जैसे बड़े शो में वाहवाही लूटने के बाद अब भोजपुरी के रूपहले पर्दे पर नायक के रूप में देखेंगें। लखनऊ के रहने वाले अभिषेक सिंह गायिकी में इन्होंने क्लासिकल, सूफी, बाॅलीवुड, हर तरह के गाने, गाने में माहिर हैं। राह फतेह अली खान को अपना आदर्श मानने वाले अभिषेक का कहना है कि हिन्दी हो या भोजपुरी गाने का टेस्ट तो गायिकी में होता है। जल्दी ही इनकी भोजपुरी एलबम तथा कुछ हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों मे ंनायक के रूप में नजर आयेंगें।
No comments:
Post a Comment