जलाराम प्रोडक्शन की तीन फिल्म लांच
जलाराम प्रोडक्शन ने अद्भूत दिवस ११-११-११ को अपनी तीन फिल्मे लौंच की इनकी फिल्मों के नाम है - 'पवन सिंह राजपूत',' दुश्मन-दोस्त' और 'महिमा लक्ष्मी माई के'... 'पवन सिंह राजपूत' में तुलिप सिंह और पवन सिंह की जोड़ी है, तो 'दुश्मन-दोस्त' में तुलिप सिंह के अपोजिट नज़र आयेंगे विनय आनंद... फिल्म 'महिमा लक्ष्मी माई के' में मनोज टाईगर और तुलिप सिंह के अलावा भोजपुरी के कई और दिग्गज नज़र आयेंगे.. फिल्म 'पवन सिंह राजपूत' का निर्देशन रामदेवन कर रहे हैं तो 'दुश्मन -दोस्त' की कमान संभालेंगे चंद्रसेन सिंह जो इसी बैनर की अंडर प्रोडक्शन फिल्म 'धमाल कईला राजा' को भी निर्देशित कर रहे हैं... फिल्म 'महिमा लक्ष्मी माई के' से नए निर्देशक अलोक सिंह टाईगर का भी भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री हो रहा है... खास बात ये है कि इन तीनों फिल्मों की कहानी और स्क्रिप्ट मनोज सिंह टाईगर ने लिखी है ..जलाराम प्रोडक्शन के कर्ता-धर्ता रमण नैय्यर का कहना है कि वो इस इंडस्ट्री की चाल ,चेहरा और चरित्र बदलना चाहते हैं और उनकी इस धुआंधार पेशकश को इसी रूप में देखा जाना चाहिए ...
No comments:
Post a Comment